जानसठ नगर पंचायत ने कस्बे में पालीथिन के विरुद्ध अभियान चलाकर करीब आधा दर्जन दुकानदारों को पालीथिन का उपयोग करते हुए पाया, जिस पर ईओ ने जुर्माना करते हुए मौके पर ही वसूल किया। नपं के अभियान के कारण दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।
पालीथिन पर भले ही सरकार ने प्रतिबंध लगा रखा, लेकिन इसका चलन कम होने का नाम नहीं ले रहा है। कस्बे में पालीथिन का उपयोग काफी पैमाने पर हो रहा है। जिसकी सूचना मिलते ही नगर पंचायत के कर्मचारी सक्रिय हो गए। बुधवार को नगर पंचायत ईओ विनोद कुमार शुक्ला के नेतृत्व में कस्बे में दुकानदारों की चेकिग की गई। करीब आधा दर्जन दुकानदार पालीथिन का उपयोग करते हुए पाए गए। जिन पर मौके पर ही जुर्माना कर पैसा वसूल किया गया। ईओ ने बताया कि कस्बे में यदि कोई भी दुकानदार पालीथिन या थर्माकोल से बने सामान का उपयोग करता हुआ पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि पालीथिन के कारण दिनों दिन प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। यह प्रतिबंधित होने के साथ साथ घातक भी है। उन्होंने लोगों से इसका उपयोग न करने की अपील की गई। नगर पंचायत की कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया।